Nov 24, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब में शुरू हुई “नीट, जेईई मेंस और जेईई एडवांस की कोचिंग

नीट, जेईई मेंस और जेईई एडवांस की कोचिंग अब नजदीक एस बी आई, ए डी बी ब्रांच, बांगरन रोड, पांवटा साहिब में शुरू

न्यूज़ देशआदेश

विद्यार्थियों के लिए यह अति प्रसन्नता की बात है कि करियर अकैडमी स्कॉलर्स में अब नीट, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस की तैयारी करवाई जाएगी ताकि विद्यार्थी अपने मकसद में कामयाब हो सकें।

अभी तक विद्यार्थी अपने माता-पिता से दूर एवं लाखों रुपए खर्च करके इन कोचिंग कक्षाओं का सहारा लेकर परीक्षा दिया करते थे लेकिन अब यह सहायता पांवटा साहिब के मेन बाजार में एस बी आई, ऐ डीबी के नजदीक उपलब्ध है जिसका विद्यार्थी भरपूर लाभ ले सकते हैं।

विद्यार्थी अपने स्कूल के समय के पश्चात इन कक्षाओं को ज्वाइन करके विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस वर्ष यह कक्षाएं 25 मई से शुरू की गई हैं।
इन कक्षाओं का संचालन करियर एकेडमी नाहन के अध्यापक करते हैं जिन्हें इस एजुकेशनल इंस्टिट्यूट से जुड़े हुए कई वर्ष हो चुके हैं। उन्नत शिक्षकों एवं उन्नत शिक्षा प्रणाली द्वारा विद्यार्थियों को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाना इस इंस्टीट्यूट का एक मात्र मकसद है।

डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने ललित राठी जोकि इस एकेडमी का संचालन करते हैं उनको इस पहल के लिए हार्दिक बधाई दी तथा हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।