Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब: भारत विकास परिषद शाखा ने लगाया रक्त दान शिविर:नीरज

पांवटा साहिब: भारत विकास परिषद शाखा ने लगाया रक्त दान शिविर:नीरज

देशआदेश

भारत विकास परिषद शाखा पॉवटा साहिब के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर राकेश धीमान डॉक्टर राजीव गुप्ता थे के कुशल मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष अनिल सैनी के  नेतृत्व में कार्यकारणी और सभी सदस्यों के पूर्ण सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पूर्ण हुआ ।

परिषद के सभी सदस्यों ने इस शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा 50 यूनिट के निर्धारित लक्ष्य को पार करते 56 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ।

अध्यक्ष अनिल सैनी  ने बताया कि यह रक्तदान शिविर डॉक्टर वाई एस परमार गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज नाहन के सहयोग से लगाया गया था जिसमें कॉलेज की एक टीम जिसमें ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर निशी जसवाल चीफ़ लैब टेक्नीशियन राजेश शर्मा एवं स्टाफ़ नर्स पूनम कुमारी ने मौक़े पर सभी रक्तदाताओं की जाँच कर रक्त एकत्रित किया।

सभी रक्त दाताओं का सम्मान करते हुए सभी को परिषद के स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।

इस मौक़े पर भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पूर्वी प्रांत के संगठन मंत्री नीरज गोयल , पावटा शाखा के अध्यक्ष अनिल सैनी, उपाध्यक्ष हरविंदर कुमार ,कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, महिला संयोजिका डॉक्टर भूपेश धीमान सह संयोजिका वन्दना बंसल , प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर राजीव गुप्ता एवं डॉक्टर राकेश धीमान ,नरेश खापडा,शांति स्वरूप गुप्ता,संरक्षक मनमीत सिंह , सुनील गुप्ता ,रोहित सिंगल ,मुकेश त्यागी ,मनीष गुप्ता, नवल किशोर अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, ललित शर्मा, अश्वनी चौहान, भारत राणा, जीवन जोशी, अजय शर्मा, पीयूष बिश्नोई, रोहित सिंगल मौजूद रहे।