Jan 12, 2026
LOCAL NEWS

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिंदल पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित:

‘विश्व पर्यावरण दिवस पर जिंदल पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित: प्रधानाचार्या

देशआदेश

” Better Environment Better Tomorrow” सोमवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर ‘जिंदल पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में यमुना इक्को क्लब के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम मनाये गए है ।

पर्यावरण संरक्षण
से सम्बन्धित विधार्थियो को प्रेरित करने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारालेख और निबंध लेखन आदि का आयोजन विद्यालय के सभी विधार्थियो की भागीदारी सुनिचित् करते हुए जूनियर, सीनियर ग्रुप में आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिंदल पब्लिक स्कूल के प्रवंधक कमेटी के चेयरमैन  वी.पी जिंदल व प्रधानाचार्या बिमला जिंदल द्वारा विद्यालय कैंपस में पौधारोपण भी किया गया।

बच्चों द्वारा और विद्यालय के स्टाफ द्वारा कैंपस रेली का आयोजन किया गया और पर्यावरण संरक्षण शपत के साथ आज के आयोजन का समापन किया।