रत्ती राम ने खो दिए बड़ा बेटा, बहू, पोते, दामाद और नातिन, हादसे के बाद चिल्लाता रहा मदन
रत्ती राम ने खो दिए बड़ा बेटा, बहू, पोते, दामाद और नातिन, हादसे के बाद चिल्लाता रहा मदन
पांच जगह फटे बादल, 51 की मौत; 30 लोग मलबे में दबे-बहे, 621 सड़कें बंद
देशआदेश
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की ममलीग पंचायत के जड़ौण गांव में बादल फटने से रत्तीराम के बड़े बेटे-बहू, पोतों समेत दामाद और नातिनों की मलबे में दबने से मौत हो गई है। जबकि पिता, छोटा बेटा, उसका परिवार और बेटी सुरक्षित बच गए है।
बादल फटने से सिरीघाट-नेरी मार्ग से मलबा और पानी साथ लगते गांव जड़ौण के दो मकानों तक पहुंच गया। दोनों भवनों में एक परिवार के कुल 13 लोग थे। इन भवनों में रत्तीराम, उसके दो बेटे और बेटी का परिवार सो रहा था। जबकि रत्तीराम की पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी, वह अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी।
हिमाचल प्रदेश में 72 घंटों से लगातार जारी भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। सावन के सोमवार को भारी बारिश के रेड अलर्ट के बीच राज्य में जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन से 51 लोगों की मौत गई। करीब 30 लोग मलबे में दबने और बहने से लापता हैं।
मंडी जिले में 18, राजधानी शिमला में 14, सोलन में 11, कांगड़ा-हमीरपुर में 3-3, चंबा और सिरमौर में 1-1 लोगों की जान गई है।
शिमला, सोलन, कांगड़ा में एक-एक और मंडी में दो जगह बादल फटे हैं। शिमला में 15, मंडी में 3, हमीरपुर में दो और सिरमौर में एक व्यक्ति लापता है। मंडी में छह लोग घायल हुए हैं।