Jan 12, 2026
LOCAL NEWS

सरकारी सीमेंट की अदला-बदली पर प्रधान के खिलाफ केस दर्ज

सरकारी सीमेंट की अदला-बदली पर प्रधान के खिलाफ केस

वार्ड सदस्य की शिकायत पर पंचायत के प्रधान के विरुद्ध सरकारी सीमेंट की अदला-बदली का पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों कंपनियों का सीमेंट भी बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य राजेंद्र कुमार ने साथ लगती भाटगढ़ पंचायत में सीएससी के निर्माण में अंबुजा सीमेंट के स्थान पर बांगर सीमेंट के इस्तेमाल का आरोप लगाते रेणुका थाने में मामला दर्ज करवाया।

जबकि इस कार्य में अंबुजा सीमेंट का ही प्रयोग किया जाना था, लेकिन प्रधान ने सीमेंट को बदलकर हल्के सीमेंट को प्रयोग में लाया।

रेणुकाजी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 29 बैग बांगर सीमेंट व 78 बैग अंबुजा सीमेंट के बरामद कर प्रधान के विरुद्ध मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसएचओ रेणुका रंजीत राणा ने मामले की पुष्टि करते बताया कि मौके से दोनों तरह का सीमेंट बरामद कर पंचायत प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।