पांवटा के भूपपुर में दो ट्रैक्टरों से वसूला 30 हजार का जुर्माना
वन विभागीय टीम ने अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर पकड़े, जब्त कर दोनों को पहुंचाया वन परिक्षेत्र
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब
पांवटा वन विभागीय टीम ने भूपपुर में अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर पकड़े हैं। टीम ने इन दोनों को जब्त करके वन परिक्षेत्र में पहुंचाया। जहां इनके संचालकों से 30 हजार की जुर्माना राशि वसूली है। वन विभागीय टीम में वन खंड अधिकारी सुमंत, वन रक्षक संदीप शामिल रहे।
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान वीरवार भूपपुर वनक्षेत्र में टीम पहुंची। पांवटा साहिब की यमुना नदी में अवैध रूप से खनन करते दो ट्रैक्टरों को टीम ने जब्त किया। इसकी डैमेज रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। जिसके बाद दोनों ट्रैक्टरों को पांवटा साहिब के वन परिक्षेत्र में पहुंचाया गया। जहां इनके संचालकों से 30 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई है।
डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पांवटा के अवैध खनन नदी नाला क्षेत्रों में वन विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी।
Originally posted 2021-09-23 22:46:41.