डिवाइन विज़डम में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर ‘’मनोहारी कृष्ण मुरारी नृत्य नाटिका मंचन’’
डिवाइन विज़डम में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर ‘’मनोहारी कृष्ण मुरारी नृत्य नाटिका मंचन’’
देशआदेश
आस्था और प्रेम पर व्यक्ति का नियंत्रण नहीं होता, बल्कि जहाँ आस्था और प्रेम होता है, वहीं श्री कृष्ण के दर्शन हो जाते हैं।
श्रीकृष्ण सर्वव्यापी हैं, उन के दर्शन हेतु बाल रूप की छवि को प्रत्येक मानव अपनी हृदयस्थली में विराजमान करना चाहता है।
उनके इसी मनोहारी रूप की छटा का जन्माष्टमी के पर्व पर डिवाइन विज़डम स्कूल के प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने मंचन किया।
बच्चों ने श्री कृष्ण के जन्म व उनके जीवन की बाल लीलाओं का मनोहारी रूप प्रस्तुत कर सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया।
इस सुअवसर पर प्री प्राइमरी एवं नर्सरी के बालकों ने आकर्षक झाँकियों के माध्यम से श्रीकृष्ण के जीवन को दर्शाया। बालकों को प्रोत्साहित करने हेतु बेस्ट राधा कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और बालकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष विजेश गोयल, प्रबंधक नीरज गोयल, निदेशक एकता गोयल तथा प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा उपस्थिति रहीं ।
वहीं, विशेष अतिथि के रूप में समक्ष गोयल, अक्षत गोयल तथा शिल्पी गोयल ने नन्हे बाल गोपाल व गोपियों की लीलाओं का आनंद लिया।
प्रार्थना सभा के अंत में अध्यक्ष विजेश गोयल ने श्री कृष्ण की शिक्षाओं को अपने जीवन में समाहित करने का संदेश देते हुए सबको जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।