Jan 12, 2026
LOCAL NEWS

अलर्ट: रविवार को बिजली गुल रहेगी:  एसडीओ

अलर्ट: रविवार को बिजली गुल रहेगी:  एसडीओ

देशआदेश मीडिया

विद्युत उपमंडल सतौन के तहत आने वाली बिजली लाईनों की मरम्मत एवं रखरखाव के कार्य किये जाने है। इसके लिए दिन रविवार 24 दिसंबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

यह जानकारी सतौन उपमंडल के सहायक अभियंता रवि शंकर चौहान ने दी है।

उन्होंने बताया कि 33केवी सबस्टेशन सतौन एवं विद्युत उपमंडल, एचपीएसईबीएल, ईएसडी सतौन के अधिकार क्षेत्र में आने वाली एचटी/एलटी लाइनें के तत्काल मुरम्मत एवं रखरखाव कार्य होना है।

           जिस कारण उपमंडल के अंतर्गत आने वाले प्रभावित क्षेत्र राजबन, सतौन, कमरऊ और कफोटा में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।