GDC भरली आँजभोज में NSS दिवस का आयोजन:कांता
राजकीय महाविद्यालय भरली आँज भोज में एनएसएस दिवस का आयोजन:कांता
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान रहे बतौर मुख्य अतिथि, लोक नृत्य व देशभक्ति गान बने आकर्षण का केंद्र
न्यूज़ देशआदेश
राजकीय महाविद्यालय भरली आँज भोज में एनएसएस दिवस का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर कांता चौहान के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रोo स्वाति चौहान ने इस सभागार में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।
तत्पश्चात एनएसएस स्वयंसेवियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम का समा बांधा। लोक नृत्य ,लोकगीत ,भांगड़ा व देशभक्ति गान आकर्षण का केंद्र रहे ।
प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जब हम अपने छोटे-छोटे कार्य को पूर्ण जिम्मेवारी व दायित्व से निभाते हैं तो हम अपने जीवन के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।
उन्होंने सभी स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी तथा इस तरह के आयोजनों में आगे आकर भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेवी तनीषा व वंशिका ने किया तथा समापन पर धन्यवाद प्रोफेसर सुशील तोमर ने किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर टी एस चौहान , अंजना कुमारी व कार्यालय से नमित कुमार तथा सोनम कुमारी मौजूद रही।