वृत्त पुरूवाला के अंतर्गत यहां मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस:आशा
वृत्त पुरूवाला के अंतर्गत यहां मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस:आशा
न्यूज़ देशआदेश
बाल विकास परियोजना पांवटा साहिब के अंतर्गत वृत्त पुरूवाला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें गोरख्वाला, फूलपुर शमशेरगढ़ तथा डोबरी सालवाला में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।
इस दौरान गोरख्वाला में स्कूल की बालिकाओं की मेहंदी स्पर्धा व पेंटिंग्स स्पर्धा करवाई गई, जिसमें मेहंदी स्पर्धा में प्रिया, कृतिका और सनम क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग्स स्पर्धा में महक, सृष्टि और रितिका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ-साथ बांगरण विद्यालय में भी “बेटी बचाओ-बेटी पढाओं” पर जागरूकता रैली निकाली, वहीं बच्चों को फ़ल वितरित किये।
इससे पहले उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
पर्यवेक्षिका आशा तोमर द्वारा बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे आने के बारे में कहा गया। बेटियों को भी बेटों की तरह ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है।
इस अवसर पर राजकीय विद्यालय की अध्यापिकाएं, बच्चे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।