Apr 5, 2025
LOCAL NEWS

राइजिंग स्टार्स के चमकते सितारों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन 

राइजिंग स्टार्स के चमकते सितारों का
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन 

न्यूज़ देशआदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़
में 16 से 18 अक्तूबर 2023 के मध्य 31वीं
बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
हुआ ।

इस प्रतियोगिता में राइजिंग स्टसि
पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं गुंजन तथा
आरुषि ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (Junious Runt-
category) में भाग ले कर द्वितीय स्थान प्राप्त
किया तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए –
अपना स्थान सुनिश्चित किया |

स्कूल प्रबन्धन एवं निर्देशक रचित चौधरी
और प्रधानाचार्या अमिता चौधरी ने
प्रतिभागियों और विज्ञान विभाग की शिक्षिका
फरहीन को बधाई देते हुए जिला स्तर पर
भी बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभ कामनाएं दी।