Sep 16, 2024
HIMACHAL

सतर्क: सर्दी, खांसी के गंभीर मरीजों के होंगे कोरोना टेस्ट, निर्देश जारी

हिमाचल: सर्दी, खांसी के गंभीर मरीजों के होंगे कोरोना टेस्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी

 

सर्दी, खांसी और इन्फ्लुएंजा से गंभीर रूप से पीड़ित लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। कोविड की स्थिति के आंकलन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक में इसे लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों पर प्रदेश के जिला स्वास्थ्य संस्थानों में 13 से 17 दिसंबर तक कोविड ड्रिल का आयोजन किया जा चुका है। पिछले 10 दिनों में प्रदेश में कोविड के केवल 2 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि मंडी मेडिकल कॉलेज में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रदेश की पहली इंसाकाॅग लैब स्थापित की हुई है, जहां संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण की ओर से कोविड के किसी भी वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। सरकार की भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 8234 बेड हैं, जिसमें से 1187 ऑक्सीजन स्पोर्टिड आइसोलेशन बेड, 325 आईसीयू बेड और 333 वेंटिलेटर बेड हैं, प्रदेश में कुल 795 वेंटीलेटर, 4323 ऑक्सीजन कंसनटेटर, 9650 ऑक्सीजन सिलिंडर, 50 ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध हैं।

आईजीएमसी में कोरोना के दो नए केस
शिमला। आईजीएमसी में नए साल पर सोमवार को कोरोना के दो नए मामले आए हैं।

जिला सोलन की रहने वाली 50 साल की महिला मरीज को 20 दिसंबर और जिला मंडी की रहने वाली 52 साल की महिला को 26 दिसंबर अस्पताल में दाखिल किया था।

गला खराब होने के लक्षणों के चलते दोनों महिला मरीजों के कोविड टेस्ट किए गए। जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।