अंबोया में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू:नरेंद्र नेगी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू: नरेंद्र नेगी
शिविर में 39 छात्राएं समेत 63 स्वयंसेवक ने भाग ले रहे है:राजेन्द्र
न्यूज़ देशआदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारम्भ ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता देवी के कर कमलों द्वारा किया गया।
शिविर में 63 स्वयंसेवक ने भाग ले रहे है, जिनमें 24 छात्र और 39 छात्राएं है।
इस अवसर पर प्रधनाचार्य नरेंदर नेगी, प्रोग्राम ऑफिसर राजेंदर शर्मा, एस एम् सी प्रेसिडेंट अनुज भंडारी, ग्राम पंचायत अम्बोया के समस्त वार्ड मेम्बर तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहा।
मुख्या अथिति ने स्वयं सेवको को सात दिवसीय प्रशिक्षण में प्रेम भाव से रहने व काम करके सिखने कि हिदायत और शुभ कामनायें दी।
प्रधानाचार्य नरेंदर नेगी ने अपने भाषण में सेवकों के साथ अपने जीवन के अनुभव साँझा किये |
एन एस एस प्रभारी राजेंदर शर्मा ने सात दिवसीय शिवर कि रुपरेखा बताई जिसमे इस शिविर के दोरान सिविल हॉस्पिटल राजपुर ,पशु चिकित्सालय राजपुर कि सफाई अम्बोया स्कूल से हटवाल गाँव तक व लोभी किरोग तथा चिलोई तक के रास्तों को संवारा जायेगा |
केम्प के दोरान रेली के माध्यम से शेत्र वासिओं को प्लास्टिक कचरे के निवारण के बारे में जागरूक किया जाएगा