Sep 19, 2024
LOCAL NEWS

रावमावि में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर  समारोह संपन्न:राजेन्द्र

रावमावि में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर  समारोह संपन्न:राजेन्द्र

न्यूज़ देशआदेश

 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन समारोह मनाया गया, जिसमें एसएमसी अध्यक्ष अनुज कुमार मुख्य अतिथि तथा प्रधान ग्राम पंचायत अंबोया सुनीता देवी विशिष्ठ अतिथि रहे। उनके साथ वार्ड मेंबर व ग्रामवासी भी उपस्थित रहे ।

 

प्रधानाचार्य  नरेन्दर नेगी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारी राजेन्दर प्रसाद शर्मा व प्रतिभागी विद्यार्थियो को तथा स्टाफ के अन्य सदस्यों को बधाई दी ।

राजेंदर प्रसाद ने शिविर की सात दिनो की कार्यवाही के बारे मे अवगत कराया ।

इस शिविर मे सात दिनो के दोरान स्कूल मे तथा सिविल अस्पताल राजपुर के चारों तरफ व आसपास के क्षेत्रों के रास्तों की, बावड़िओं की और मंदिरों की सफाई की ।

भगानी साहिब गुरुद्वारा मे कारसेवा तथा लोभी किरोग, चीलोई, हटवाल,राजपुर आदि गावों को स्कूल से जोड़ने वाले रास्तों की सफाई की गयी।

शिविर मे प्रतिदिन स्त्रोत व्यक्तिओ द्वारा विभिन्न विषयो पर लाभप्रद जानकारी दी गयी। जिनमे बैंक मैनेजर एसबीआई राजपुर हिमांशु जी, ई ओ नाहन संजय कुमार जी, एन वाई के नाहन के समन्वयक  सुरेंदर कुमार, वरिषठ अधिवक्ता  एस आर शर्मा, ईश्वरीय विश्व विद्यालय पांवटा साहिब की समन्वयक ब्रंकुमारी सुमन दीदी व रोटरी सखी क्लब अध्यक्स मीनाक्षी रहल व रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष  राकेश रहल व अभियंता नगर परिषद पांवटा साहिब मुकेश चौहान आदि ने स्वयं सेवियों को अपने विचारो से सामाजिक और धार्मिक सेवाओं के लिए प्रेरित किया ।

समारोह मे एन एस एस स्वयं सेविओ के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे लड्किओ द्वारा गिद्दा व लड़को द्वारा सिरमौरी नाटी, एकल गीत व एकल नृत्य प्रस्तुत किए गए।