Jan 13, 2026
HIMACHAL

डीजीपी कुंडू के खिलाफ कांगड़ा में दर्ज होगी एफआईआर, हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट पेश

डीजीपी कुंडू के खिलाफ कांगड़ा में दर्ज होगी एफआईआर, हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट पेश

 

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ कांगड़ा में एफआईआर दर्ज की जाएगी और इसकी छानबीन होगी।

महाधिवक्ता अनूप रतन ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वीरवार को स्टेट्स रिपोर्ट रखी गई। एसपी कांगड़ा और एसपी शिमला ने स्टेट्स रिपोर्ट पेश की।

 

इस मामले में सरकार ने अदालत को आश्वस्त किया है कि कारोबारी की ओर से जो शिकायत की गई है उसमें कांगड़ा में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पालमपुर के कारोबारी निशांत कुमार शर्मा द्वारा अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़े मामले में एसपी शिमला और एसपी कांगड़ा से स्टेट्स रिपोर्ट तलब की थी।

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गृह सचिव को भी मामले में नोटिस जारी किया था।