Oct 18, 2024
CRIME/ACCIDENT

हार्डवेयर की दुकानों में लगी भयंकर आग, दमकल की 9 गाड़ियां काबू पाने में जुटी

 

हार्डवेयर की दुकानों में लगी भयंकर आग, दमकल की 9 गाड़ियां काबू पाने में जुटी

न्यूज़ देशआदेश

एसडी स्कूल के नजदीक रविवार सुबह हार्डवेयर की तीन दुकानों में आग लग गई। दुकानों में लगी आग को बुझाने के लिए सुबह दमकल की पांच गाड़ियां आई थी, लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सकी।

इसके बाद चार गाड़ियां और बुलाई गई हैं। आग की लपटें दुकानों से बहुत ऊंचाई तक उठती रही। आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।

 

सुबह 8 बजे से लगी है आग
स्थानीय निवासी किशोरी लाल की छोटी लाइन पर गुप्ता मिल्स स्टोर हार्डवेयर की दुकाने हैं। यह दुकानें प्रथम तल पर हैं।

आज सुबह करीब 8 बजे एक दुकान में अचानक आग लग गई। इतनी फैल गई की साथ वाली दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया। तीन दुकानों में आग तेजी से फैलती चली गई।

लोगों ने आग की सूचना दुकान के मालिक को दी।

 

एक के बाद एक 9 गाड़ियां पहुंची
आग की सूचना पर सबसे पहले मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची। परंतु आग फैलती रही।

दमकल कर्मचारियों ने एक के बाद एक दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। पौने 12 बजे तक भी आग लगी हुई है। दमकल कर्मचारी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं।

ग्रीस व चमड़े के कारण आग बुझाने में दिक्कत

हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी में छोटी लाइन पर एसडी स्कूल के नजदीक रविवार सुबह हार्डवेयर की तीन दुकानों में आग लग गई। 

हार्डवेयर की दुकानों में बड़ी मात्रा में ग्रीस, चमड़े का सामान व कपड़े रखे हुए थे। जिस कारण आग तेजी से फैल रही है। इससे दमकल कर्मचारियों को भी आग बुझाने में दिक्कत आई।

इसके बाद मौके पर क्रेन को बुलाया गया ताकि दुकानों के बीच की दीवार को तोड़ कर पानी की बौछार की जाए। रविवार को जगाधरी का बाजार बंद रहता है।