पर्यावरण हरा – भरा बनाएं रखने को लेकर निकली जागरूकता रैली:बाबू
पर्यावरण हरा – भरा बनाएं रखने को लेकर निकली जागरूकता रैली:बाबू
देशआदेश मीडिया
*सिंघपुरा स्थित दून ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य ईनाम बाबू एवं अन्य अध्यापक गणों की अध्यक्षता में एक भारी रैली का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा चौथी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चे शामिल रहे।
बच्चों ने ग्रामीण इलाके में जाकर जन- जन तक पर्यावरण के महत्व एवं पर्यावरण के स्रंक्षण के बारे में जागरूक किया तथा ग्रामीण स्तर के लोगो से आवेदन किया कि हमे अपने पर्यावरण को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखना है।
इतन ही नहीं बच्चों ने कहा कि स्वच्छता के लिए अनेक पेड़ लगाने होंगे ताकि हमारा पर्यावरण हरा – भरा रहे क्योंकी पर्यावरण पर ही हमारा जीवन निर्भर करता है। पर्यावरण है तो हमारा जीवन हैं।
पर्यावरण हमारे देश के विकास एवं मनुष्य जीवन के लिए अत्यन्त उपयोगी हैं। आज हम शपथ ग्रहण करते है की हमे अपने *पर्यावरण को बचाना हैं, पेड़ो को लगाना हैं*।