Nov 22, 2024
HIMACHAL

जनवरी से मिल्कफेड इतने रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध खरीदेगा

31 मार्च से पहले हजारों युवाओं को नौकरी देंगे
सुक्खू ने कहा कि सरकार हजारों युवाओं को नौकरियां देगी। वर्ष 2020 में जेएओ आईटी की परीक्षा प्रदेश के 2.27 लाख छात्रों ने दी। मामला कोर्ट में गया तो वर्तमान सरकार ने पक्ष कोर्ट में ठीक से रखा। जल्द ही चयनित युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसी साल 31 मार्च से पहले 2061 वन रक्षक, 1230 पुलिस आरक्षी, पंप आपरेटर, बहुउद्देश्यीय कामगारों, 6,000 जेबीटी, टीजीटी, प्रवक्ताओं, पटवारियों आदि की भर्ती होगी। जयराम सरकार ने 20 हजार नौकरियां पांच साल में दी होंगी, वे भी कानूनी पेचीदगियों में फंस गईं।

 

 

जनवरी से 37 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध खरीद
दूध उत्पादकों से अभी सरकार 31 रुपये प्रति लीटर दूध खरीदती है। जनवरी 2024 से छह रुपये बढ़ाकर मिल्कफेड 37 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध खरीदेगा। जनवरी से ही दो रुपये किलो के हिसाब से गोबर खाद भी खरीदी  जाएगा। गोबर खरीदना लक्ष्य नहीं है। किसानों की समृद्धि कैसे हो, सरकार इसका ध्यान रखेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल से एक सोलर स्कीम भी शुरू की जा रही है। इसमें युवाओं को लाभ दिया जाएगा। इसके तहत सरकार छह कनाल या तीन बीघा जमीन अपने पास लेगी। सरकार 20 हजार रुपये प्रति माह देगी और 2.40 लाख सालाना देगी।

इंतजार करें, स्टार्टअप योजना में अभी और पैकेज आने वाला
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा आए दिन गारंटियों पर सवाल करती है। एक साल के कार्यकाल में 10 में से तीन गारंटियां पूरी की हैं। ओपीएस को लागू किया है। शिक्षा का स्तर गिरता देखा तो गारंटी दी कि हर विधानसभा क्षेत्र में चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल बनाए जाएंगे। उससे बढ़कर काम किया और अगले सत्र से सभी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू होंगे। स्टार्टअप गारंटी में ई-टैक्सी खरीदने पर 50 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। इंतजार करें, अभी पैकेज आने वाला है

सुक्खू ने घोषणा की कि 18-60 साल तक की विधवा महिलाओं के बच्चों का स्कूलों, कॉलेजों, आईआईटी, आईआईएम में पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। वे चाहे डाक्टर बनें, इंजीनियर बनें या कुछ और बनें, सरकार पढ़ाई में पूरी मदद करेगी।