Nov 22, 2024
HIMACHAL

बागवानों को मिलेगा कोल्ड स्टोर और ग्रेडिंग-पैकिंग हाउस का तोहफा

बागवानों को मिलेगा कोल्ड स्टोर और ग्रेडिंग-पैकिंग हाउस का तोहफा

 

नए साल पर सूबे के बागवानों को प्रदेश सरकार नए कोल्ड स्टोर और ग्रेडिंग पैकिंग हाउस का तोहफा देगी।

मार्च 2024 तक हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम सीमित (एचपीएमसी) के 13 कोल्ड स्टोर और ग्रेडिंग-पैकिंग हाउस बनकर तैयार हो जाएंगे।

गुरुवार को एचपीएमसी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि एचपीएमसी के विभिन्न उत्पाद विशेषकर फलों के जूस बेहद लोकप्रिय है। इनकी मांग और उपलब्धता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने अधिकारियों को एचपीएमसी के बेहतर विपणन, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और डिजाइनिंग तथा प्रसंस्करण के निर्देश दिए।

 

बागवानी मंत्री ने कहा कि एचपीएमसी अब सेब की शराब के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहा है। उन्होंने बागवानों को मशीनरी, कीटनाशक तथा खाद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रदेश व प्रदेश के बाहर एचपीएमसी की संपत्ति का उचित उपयोग करने के भी निर्देश दिए। नए कोल्ड स्टोर तथा ग्रेडिंग व पैकिंग लाइन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मंडी मध्यस्थता योजना पर भी चर्चा की गई। बैठक में एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोखटा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।