प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर वर्षा की संभावना
प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर वर्षा की संभावना
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 16 व 17 जनवरी को प्रदेश की ऊंची चोटिश्यों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर वर्षा की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का कुछ हल्का असर रहेगा जिससे बर्फबारी व वर्षा की संभावना जताई गई है।
रविवार को प्रदेश में घनी धुंध के कारण यातायात प्रभावित रहा और दिन भर धनी धुंध छाई रही। इसके कारण प्रदेश में कई स्थानों पर न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कुछ स्थानों पर वृद्धि भी दर्ज की गई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
माैसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के छह जिलों मंडी, कंगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर में घनी धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
यातायात सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। न्यूनतम तापमान में प्रदेश में सबसे अधिक गिरावट लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में 8.1 डिग्री, रिकांगपिओ में पांच, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तीन से चार डिग्री तक दर्ज की गई है। पांच स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमावबिंदु से नीचे दर्ज किया गया है।
नाहन-कुम्हारहट्टी एनएच पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
नेशनल हाईवे नाहन-कुम्हारहट्टी पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां आईटीआई के समीप एक ट्रक पहाड़ी से टकरा गया।
गनीमत यह रही कि कोई अन्य वाहन ट्रक की चपेट में नहीं आया। हालांकि यह जांच का विषय है लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी।
इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया लेकिन चालक ने सुझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को साथ लगती पहाड़ी से टकरा दिया।
इसके बाद ट्रक रुक गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। सुबह जिस समय हादसा हुआ उस समय एनएच पर ट्रैफिक भी अधिक रहती है।
बताया जा रहा है कि ट्रक रेत लेकर राजगढ़ की तरफ जा रहा था।