Apr 5, 2025
CRIME/ACCIDENTLOCAL NEWS

पांवटा में अज्ञात चोरों ने उड़ाई बाइक, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की शुरू

पांवटा में अज्ञात चोरों ने उड़ाई बाइक, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की शुरू

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

थाना पांवटा साहिब के तहत वार्ड नंबर सात से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बाइक मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमांशु गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह पांवटा साहिब के वार्ड नंबर सात डॉ. सबलोक वाली गली में एक संस्थान में काम करता हैं। उसने अपनी बाइक कार्यालय के बाहर पार्क की और काम पर चला गया। जब वह वापस आया तो बाइक वहां नहीं थी। उसने अपने स्तर पर बाइक को तलाश किया लेकिन नहीं मिली।

इसके बाद पांवटा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पांवटा साहिब थाना प्रभारी अशोक चौहान ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बाइक की तलाश की जा रही है।

 

Originally posted 2021-10-09 22:33:35.