Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब के हर वार्ड में कूड़ा उठाने को अब होगा अलग वाहन

पांवटा साहिब के हर वार्ड में कूड़ा उठाने को अब होगा अलग वाहन

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

पांवटा नगर परिषद के सभी 13 वार्डों से कूड़ा एकत्र करने को अलग-अलग वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। इस वक्त केवल 6 वाहन ही कूड़ा उठाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन एक नवंबर से 7 और वाहन कूड़ा उठाने को लगाए जाएंगे।

बता दें कि पांवटा नगर परिषद में कुल 13 वार्ड हैं जिसमें अब तक केवल 6 वाहन ही कूड़ा एकत्र कर उठाने को लगे हुए हैं। इससे काफी समय इन वाहनों को लग जाता है। क्षेत्रवासियों और सफाई कर्मियों की मांग पर नगर परिषद के प्रयासों से अब सात नए वाहन नवंबर माह से लगेंगे। जिससे सभी 13 वार्डों में प्रत्येक के लिए एक-एक वाहन कूड़ा उठाने को उपलब्ध हो सकेगा।

कुछ वार्डों में रोज गाड़ी नहीं पहुंचने की समस्या का निवारण होगा। कूड़ा एकत्रित करने और ठिकाने तक पहुंचाने के कार्य में तेजी आ सकेगी। इस योजना के कार्य शुरू होने से शहर की सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा सकेगा। दर्जनों सफाई कर्मियों को रोजगार भी प्राप्त होगा।

पांवटा नगर परिषद के ईओ और नायब तहसीलदार पांवटा साहिब रणजीत सिंह बेदी ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अब कुल 13 वाहन सफाई और कूड़ा एकत्रीकरण को एक नवंबर से लगेंगे। प्रत्येक घर से कूड़ा उठाने की फीस पहले से ही तय की गई है

 

Originally posted 2021-10-09 22:25:39.