Jan 12, 2026
CRIME/ACCIDENT

दो दिन बाद भी लापता बुजुर्ग का नहीं लगा कोई सुराग,

दो दिन बाद भी लापता बुजुर्ग का नहीं लगा कोई सुराग,

ढूंढने में आप भी कर सकते हो मदद

न्यूज़ देशआदेश

उपमंडल पांवटा साहिब के गांव फूलपुर शमशेरगढ़ से लापता बुजुर्ग व्यक्ति सालग राम S/o किशन दास उम्र 77 साल, डाकखाना शिवपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर (हिप्र) का स्थाई निवासी है जो की 11 मार्च 2024  दिन सोमवार दोपहर 1 बजे के लगभग से लापता है।

परिवार सदस्यों ने बताया कि काले रंग का कोट पहना हुआ है। 

 

सोमवार शाम से लेकर गांव व पंचायत के लोग ढूंढने में जुटे हुए हैं। वहीं पुलिस थाना पुरुवाला को भी लिखित शिकायत भेजी है। 
मगर उक्त व्यक्ति का दो दिन बाद भी कोई पता नहीं लग पाया है।

अगर यह व्यक्ति कहीं भी किसी को भी मिलता है तो इस मो.न.8626857399 अशोक कुमार से संपर्क करें।