Oct 18, 2024
Latest News

बास्केटबॉल के खेल क्षितिज पर चमके गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी ।

बास्केटबॉल के खेल क्षितिज पर चमके गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी ।

नेशनल टीम कैम्प के लिए चयनित होकर रचा नया इतिहास।

देशआदेश

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के खिलाड़ियों ने 8 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक पांडिचेरी में यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लिया।  इस आयोजन में देश के प्रत्येक राज्य की दर्जनों टीमों ने भाग लिया।

 

इसमें हिमाचल की छात्र तथा छात्राओं ,दोनों वर्गों की टीमों ने भी इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।

 

 

 

हिमाचल की बास्केटबॉल टीम में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के चार खिलाड़ी शामिल थे ।टीम के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसके आधार पर हिमाचल के तीन खिलाड़ियों का नेशनल टीम कैम्प के लिए चयन हुआ है ।

 

 

गर्व का विषय यह है कि इसमें से दो खिलाड़ी अनिरुद्ध कुमार तथा जसलीन कौर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब के छात्र हैं। यह किसी भी विद्यालय के लिए हर्ष का विषय है कि उसके छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें चाहे वह खेल हो या शिक्षा ।

 

 

विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने जब यह घोषणा की तब सारा विद्यालय गर्व और हर्ष की भावना से भर उठा। तालियों की गड़गड़ाहट से स्कूल प्रांगण गूंज उठा।

 

 

डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या  गुरविंदर कौर चावला ने चयनित खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जताई ।

 

 

यह भी उल्लेखनीय है कि इस टीम में छात्रों के कोच गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बास्केटबॉल टीम के कोच गुरनाम सिंह थे जिन्हें बास्केटबॉल एसोसिएशन ने कोच के पद के लिए नियुक्त किया था। उनके कुशल मार्गदर्शन में ही विद्यालय के छात्र इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर सके।