मैं नेता नही आपका सेवक बेटा हूं, मौका दोंगे तो दिल से सेवा करूंगा
सुल्तानपुरी,: मैं नेता नही आपका सेवक बेटा हूं, मौका दोंगे तो दिल से सेवा करूंगा
पांवटा के विभिन्न पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया प्रचार
मैं बिकने वाला सांसद और विधायक नहीं, बोले सुल्तानपुरी
देशआदेश
शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने आज पांवटा विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की।
उन्होंने पांवटा विधानसभा के पाता पुल, शिवपुर, भगानी और आंज भोज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उनके साथ पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग,कांग्रेस प्रभारी व में उसके कॉग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि वो जहां भी जा रहे हैं उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। पूरे देश में लोग बदलाव चाहते हैं भाजपा के 10 सालों में विकास की बड़ी-बड़ी बातें कहे लेकिन धरातल पर विकास के लिए लोग तरस रहे हैं युवा बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं।
उन्होंने संबोधन में कहा कि प्रदेश में सरकार 5 साल चलेगी और केंद्र में इस बार परिवर्तन होगा और कांग्रेस सरकार बनेगी लोग भाजपा की झूठे वादों से परेशान हैं भाजपा सरकार में वोट भ्रष्टाचार्यों का ही राज है।
वहीं उन्होंने मौजूदा भाजपा सांसद सुरेश कश्यप के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वह जहां भी जा रहे हैं उन्हें लोगों से बातचीत के दौरान सुनने को मिल रहा है कि भाजपा सांसद 5 सालों में कोई विकास कार्य क्षेत्र में नहीं करवा पाए हैं.
उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में 460 ऐसी पंचायत है, जहां का सुरेश कश्यप दौरा तक नहीं कर पाए हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सांसद पर लोगों ने गत लोकसभा चुनाव में विश्वास जताया था, मगर वह लोगों की उम्मीद पर कर नहीं उतर पाए।
उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और सेवा करने आया हूं।