अब चार दिन लू का यलो अलर्ट, मतदान के दिन हल्की बारिश के आसार
ड्यूटी में कोताही, एक कांस्टेबल सस्पेंड, दो जवान लाइन हाजिर
मतदान के दिन हल्की बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश में अब चार दिन गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा। इस दौरान प्रदेश में लू चल सकती है। 31 मई को प्रदेश के मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। एक जून को मतदान के दिन प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर सहित 6 जिलों के लिए हीट वेव का पूर्वानुमान जारी किया है। 27 से 30 मई तक शिमला, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर सहित 10 जिलों में हीट वेव चलने का पूर्वानुमान है।
ड्यूटी में कोताही, एक कांस्टेबल सस्पेंड, दो जवान लाइन हाजिर
सोलन जिला मुख्यालय में गश्त के दौरान कोताही बरतने पर तीन पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं। यह कार्रवाई एसपी सोलन ने औचक निरीक्षण के दौरान की है। इसमें एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि दो अन्य को लाइन हाजिर किया है। इनसे कोताही बरतने का जवाब भी मांगा है। सस्पेंड कांस्टेबल पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
चुनाव और सुरक्षा को देखते हुए है एनएच समेत जिला मुख्यालय में पुलिस की गश्त और पेट्रोलिंग में ड्यूटी लगाई है। इसकी देख-रेख आला अधिकारियों की ओर से भी की जा रही है। शनिवार देर शाम को भी एसपी सोलन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर का औचक निरीक्षण किया। इसमें संबंधित पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई। हालांकि लापरवाही किस तरह की हुई है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। एसपी सोलन ने मौके पर ही दो जवानों को लाइन हाजिर और एक को सस्पेंड कर उस पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देर शाम औचक निरीक्षण कर ड्यूटी में संबंधित कर्मचारियों पर कोताही बरतने पर कार्रवाई की गई है। इसमें एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। अन्य दो को लाइन हाजिर किया है, जिनसे जवाब भी मांगा है।