Oct 18, 2024
CRIME/ACCIDENT

पशुओं से भरी गाड़ी पकड़ी, केस

पशुओं से भरी गाड़ी पकड़ी, केस

देशआदेश मीडिया

 

जय गऊ रक्षा दल के अध्यक्ष ने टोल कर्मचारियों की मदद से मिल्क माजरा टोल पर पशुओं से भरी गाड़ी को पकड़ा। उसमें 60 कटड़े-कटड़ियों को ठूस कर भरा हुआ था। पुलिस ने गाड़ी के चालक और उसके सहयोगी पर केस दर्ज किया है।

 

थाना छप्पर पुलिस को दी शिकायत में जय गऊ रक्षा दल के अध्यक्ष अंटावा गांव निवासी मुकेश बावा ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि सहारनपुर-पंचकूला नेशनल हाईवे पर मिल्क माजरा टोल से होते हुए पशुओं से भरी एक गाड़ी उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगी।

 

उन्होंने टोल पर गाड़ी को रूकवा लिया। तलाशी ली तो उसमें कटड़े और कटड़ियों को ठूस-ठूस कर भरा हुआ था। उसमें कुल 60 पशु थे। गाड़ी चालक ने अपना नाम उत्तर प्रदेश के जिला शामली के थाना भवन के हसनपुर लुहारी गांव निवासी मोहम्मद रिजवान और साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गंगोह निवासी मोहम्मद नवीद बताया।

 

 

उन्होंने थाना छप्पर पुलिस को सूचित किया। जांच अधिकारी एसआई बलदेव राज का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी एवं पशुओं को कब्जे में ले लिया