Nov 21, 2024
HIMACHAL

देश में पहली बार एनसीएमसी कार्ड सेवा हिमाचल से होगी शुरू

One Nation One Mobility Card: देश में पहली बार एनसीएमसी कार्ड सेवा हिमाचल से होगी शुरू

For the first time in the country NCMC card service will start from Himachal

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बसों में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई के बाद 15 जुलाई से यात्री एनसीएमसी कार्ड (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) के जरिये भी किराया चुका सकेंगे। एचआरटीसी प्रबंधन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई मुख्यालय के अधिकारियों, टिकट मैनेजमेंट सिस्टम चलाने वाली कंपनी और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद जुलाई से सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।

एनसीएमसी कार्ड को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि यह प्रीपेड कार्ड के रूप में तो काम करेगा ही इसका उपयोग एटीएम कम डेबिट कार्ड के रूप में भी हो सकेगा। ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य और एचआरटीसी पहला परिवहन निगम बनेगा। बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानी भी इस कार्ड के जरिये निगम की बसों में किराये का भुगतान कर सकेंगे।

विज्ञापन

15 जुलाई से एचआरटीसी एनसीएमसी कार्ड की सेवाएं शुरू कर देगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। एचआरटीसी बसों के अलावा मेट्रो और एयरपोर्ट पर भी इस कार्ड से किराये का भुगतान किया जा सकेगा- रोहनचंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी

शुक्रवार को एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक 
एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में शिमला के होटल होलीडे होम में शुक्रवार को होगी। इसमें निगम की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा कर फैसले लिए जाएंगे। बैठक में निदेशक मंडल के सदस्यों के अलावा प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि अधिकारी और निगम के अधिकारी भाग लेंगे।

गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला