Sep 8, 2024
LOCAL NEWS

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने 21 पदक झटके:प्रधानाचार्य

 

अंडर-18 की 1500 मीटर दौड़ में सबसे तेज भागा अजय

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

 

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा। स्कूली विद्यार्थियों ने 7 गोल्ड सहित 21 पदक अपने नाम किए। प्रधानाचार्य दविंदर कौर साहनी, निदेशक बीएस सैनी और प्रशिक्षक गुरनाम सिंह ने विजेताओं को बधाई दी है।

स्पर्धा में स्कूल के छात्र शौर्य ने 600 मीटर दौड़, जसलीन कौर ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया। जसलीन कौर ने 600 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान पाया। इसके अलावा आरव चंद्रा ने लंबी कूद, सतविंद्र कौर और सारांश ने 200 मीटर दौड़, बानीप्रीत कौर ने 3000 मीटर में स्वर्ण जीता। हरमनप्रीत कौर 800 मीटर में दूसरा, 400 मीटर दौड़ में तृतीय रहीं। पायल बेदी ने 100 और 200 मीटर, गुरलीन कौर ने 400, अयान अली ने 600 मीटर दौड़, उज्ज्वल ने शॉटपुट और सुप्रीत कौर ने 1500 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान पाया।

—-बाक्स—-

जिला सिरमौर एथलेटिक्स संघ सिरमौर की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। पांवटा खेल मैदान में हुई इस स्पर्धा में जिलेभर से आए 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में ऊर्जा मंत्री के ओएसडी एसएन उप्रेति ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ी पुरस्कृत किए। संघ के जिला प्रधान शिवराज, महासचिव विजय यादव, उपाध्यक्ष अर्जुन नागरा और जफर अली ने बताया कि विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय स्पर्धा मेें भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि लड़कों की अंडर-18 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में अजय, पंकज कुमार और सतपाल, लड़कियों की अंडर-20 वर्ग की शॉटपुल में तनु कटारिया, रसलीन कौर और तनु, लड़कों के वर्ग में यजत, हार्दिक व अमन कुमार, लड़कियों की अंडर-20 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में रविना, प्रतिमा और सुमन शर्मा ने क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की।

लड़कों के अंडर-18 वर्ग के शाटपुट में कुलदीप, ऋतिक और अक्श, लड़कों की अंडर-16 वर्ग में नितिन, रजनीश और सोहल खान, 200 मीटर दौड़ में अभिषेक, अभिनव राठौर व विक्रांत चौधरी, लंबी कूद में मोहम्मद जुनैद, सागर और रोहित ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

इस मौके पर सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष बलजीत नागरा, कबड्डी संघ उपाध्यक्ष सतीश कपूर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Originally posted 2021-10-25 23:24:54.