हिमाचल के कई भागों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, एक सप्ताह तक खराब रहेगा मौसम
हिमाचल के कई भागों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, एक सप्ताह तक खराब रहेगा मौसम
बुधवार को शिमला में दिन भर धूप खिली रही। शाम के समय शहर में बादल छाए। धर्मशाला में हल्की बूंदाबांदी के साथ 10 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 से 13 जुलाई तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों में दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 11 व 12 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिले के लिए किसी तरह का अलर्ट नहीं हैं।
Himachal By Election Voting: तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में 70.5 प्रतिशत मतदान
हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को 70.05 प्रतिशत मतदान हुआ। सायं 6 बजे तक मिली सूचना के अनुसार सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक लगभग 79.04 प्रतिशत, हमीरपुर में 67.7 और देहरा में 65.42 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दो महिलाओं समेत 13 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। 13 जुलाई को मतगणना के बाद शाम तक नतीजे घोषित किए जाएंगे।
देहरा विधानसभा : 84,694 मतदाताओं में से 55,408 ने वोट डाला। 29,152 महिला और 26,256 पुरुषों ने मतदान किया।
नालागढ़ विधानसभा : 93,831 मतदाताओं में से 74,166 ने वोट डाला। 36,310 महिला, 37854 पुरुष और दो थर्ड जेंडर ने मतदान किया।
हमीरपुर विधानसभा : 76,892 मतदाताओं में से 52,073 ने वोट डाला। 27,145 महिला, 24,927 पुरुष और एक थर्ड जेंडर ने मतदान किया।