Oct 18, 2024
CRIME/ACCIDENT

पांवटा में महंगे इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट्स उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय, जांच में जुटी पुलिस

 

घर में पार्क की गाड़ी से अज्ञात शातिर उड़ा ले गया 88 हजार से अधिक क़ीमती ईसीएम (इंजन कंट्रोल माड्यूूल) :सचिन वर्मा 

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब 

पिछले कुछ दिन से पांवटा साहिब में एक गिरोह सक्रिय हो गया है। जिनकी नजर गाड़ियों के महंगे ईसीएम (इंजन कंट्रोल माड्यूूल) व अन्य स्पेयर पार्ट पर है। शातिर रातों रात इन पुर्जों को वाहन से निकाल कर रफू चक्कर हो रहे हैं।
विज्ञापन


वाहन मालिकों को सुबह ही इसका पता चल पाता है। इस तरह की शिकायतें पहुंचने पर पांवटा थाना पुलिस टीम जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार पांवटा साहिब के युवा व्यवसायी सचिन वर्मा ने दो दिन पहले अपनी कार को भूपपुर घर में पार्क किया था। रात के समय कोई अज्ञात शातिर वाहन से ईसीएम (इंजन कंट्रोल माड्यूूल) ही उड़ा ले गया।

घर में पार्क की गाड़ी से अज्ञात शातिर उड़ा ले गया 88 हजार से अधिक क़ीमती ईसीएम (इंजन कंट्रोल माड्यूूल) :सचिन वर्मा

सचिन का कहना है कि ईसीएम की कीमत 88 हजार से अधिक है। वाहन में इसे लगाने के लिए दस हजार का खर्चा अतिरिक्त है। बताया जा रहा है कि ठीक ऐसा ही मामला तारुवाला निवासी हरविंदर के साथ भी हुआ है। उनकी कार से भी ईसीएम समेत अन्य महंगे पुर्जों को शातिर उड़ा ले गए हैं।
इस तरह की शिकायतें बढ़ने से वाहन मालिक चिंतित है।

उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पांवटा के भूपपुर व तारुवाला से इस तरह की शिकायतें मिली हैं। पांवटा पुलिस इन इन वारदातों की जांच में जुट गई है।

Originally posted 2021-10-28 23:05:54.