कोलकाता की घटना के विरोध में डॉक्टरों की हुई राष्ट्रव्यापी हड़ताल
Doctor’s Protest: हिमाचल इंस्टीटूट ऑफ डेंटल साइंस में नर्स, डॉक्टर एवं स्टाफ ने निकाला कैंडल मार्च
देशआदेश पांवटा साहिब
कोलकाता में हुई रेप एंड मर्डर की घटना के विरोध में शनिवार को डॉक्टरों द्वारा आयोजित देशव्यापी हड़ताल का जिला सिरमौर में भी खासा असर देखने को मिला। दूर-दराज से मरीज इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लगी।
शहर के पांवटा साहिब स्थित
हिमाचल इंस्टीटूट ऑफ डेंटल साइंस में नर्स, डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ ने मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन तथा कैंडल मार्च भी निकाला।
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग की।
हड़ताल के चलते ओपीडी में डॉक्टर नहीं आये जिससे मरीजों परेशान रहे।
हालांकि आपातकालीन सेवाएं सुचारू रहीं।
हिमाचल इंस्टीटूट ऑफ डेंटल साइंस के डायरेक्टर डॉ प्रीति गुप्ता ने कहा कि शनिवार को
प्रदर्शन कर रहे डेंटल डॉक्टरों ने कहा कि कोलकाता में हुई घटना में दोषियों को शीघ्र सजा मिलनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए केन्द्र सरकार सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाए।
इस बीच बीते शनिवार को डेंटल कॉलेजों और डेंटल क्लीनिकों में भी मरीजों का कोई इलाज नही हुआ।