Sep 8, 2024
HIMACHAL

कोरोना: हिमाचल में चार संक्रमितों की मौत, 132 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, सिरमौर में शून्य

कोरोना: हिमाचल में चार संक्रमितों की मौत, 132 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, जानें सक्रिय केस

न्यूज़ देश आदेश शिमला

सार
प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3741 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 224251 मामले आ चुके हैं। इनमें से 218628 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1865 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 218 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 5447 लोगों के सैंपल लिए गए।

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें कांगड़ा में 35 वर्षीय व्यक्ति, 82 वर्षीय बुजुर्ग, मंडी में 70 वर्षीय बुजुर्ग व 62 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में 132 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिलासपुर में छह विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, प्रदेश के चंबा जिले में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य समय से पूर्व हासिल करने वाली प्रथम पंचायत को दस लाख रुपये अतिरिक्त विकासात्मक ग्रांट दी जाएगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली पंचायतों को पांच लाख और ढाई लाख की ग्रांट दी जाएगी।
विज्ञापन

 

कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए एसडीएम और खंड स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उपायुक्त डीसी राणा ने इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जिला में प्रतिदिन  6800 लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य खंड भरमौर के तहत प्रतिदिन 500, चूड़ी के तहत 1200, किहार के तहत 1300, पांगी में 100, पुखरी के तहत 900, समोट के तहत 1530 जबकि स्वास्थ्य खंड तीसा के तहत 1270 लोगों को प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

कहां कितने कोरोना सक्रिय मामले
प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3741 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 224251 मामले आ चुके हैं। इनमें से 218628 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1865 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 176, चंबा 23, हमीरपुर 352, कांगड़ा 776, किन्नौर पांच, कुल्लू 36, लाहौल-स्पीति शून्य, मंडी 166, शिमला 108, सिरमौर शून्य, सोलन 30 और ऊना में 192 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 218 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 5447 लोगों के सैंपल लिए गए

 

Originally posted 2021-11-01 23:29:43.