अजौली गांव में चार दिन से नहीं मिल रहा पानी, लोग
अजौली गांव में चार दिन से नहीं मिल रहा पानी, लोग
ग्रामीण त्योहार में करते रहे पानी की ढुलाई
देशआदेश मीडिया।
विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत अजौली में इस बार दीपावली पर्व पर आनंद करने के बजाय लोगों को पेयजल की चिंता बनी रही। यहां पिछले चार दिनों से पेयजल के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजौली गांव में स्थापित पेयजल नलकूप की मोटर चार दिन पहले जल गई। इसके बाद से अजौली गांव के करीब 80 घरों को पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। इसके चलते यहां के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी मदनलाल, हरीश सैनी, ममता देवी, गेजर देवी, जीतो देवी, नमन कुमार, सनी कुमार आदि ने बताया कि अजौली गांव में पिछले चार दिनों से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है। अचानक चार दिन पहले 10 एचपी मोटर जल गई, तब से न तो जलशक्ति विभाग का कोई कर्मचारी यहां आया और न ही गांव के लोगों के लिए टैंकर जैसे दूसरे विकल्प की व्यवस्था की है।
लोगों ने कहा कि दिवाली का त्योहार चल रहा है। मगर पेयजल किल्लत के कारण लोगों को मजबूरन इधर-उधर से पानी ढोना पड़ रहा है। ज्यादा परेशानी गृहिणियों और पशु पालकों की बढ़ रही है। पानी की खपत और मांग बढ़ने से लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही।
उन्होंने विभाग से मांग की कि जल्द पेयजल योजना को दुरुस्त कर नल में जल की आपूर्ति शुरू की जाएं अन्यथा ग्रामीण जलशक्ति विभाग के खिलाफ भारी रोष प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर सकते हैं।
उधर, जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता राज कुमार ने कहा कि अजौली में अचानक शॉर्ट सर्किट से 10 एचपी की मोटर जल गई थी जिसे जल्द ही दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग पूरा प्रयास कर रहा है। उम्मीद है कि एक दिन में गांव के घर-घर नलों में पानी की आपूर्ति शुरू करवा दी जाएगी।