Oct 15, 2024
HIMACHAL

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश सीएम गुरु की नगरी पांवटा प्रवास पर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश सीएम गुरु की नगरी पांवटा प्रवास पर

नगर परिषद खेल मैदान में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

 

देशआदेश

 

शनिवार को हिमाचल प्रदेश के गौरव और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा  देवभूमि हिमाचल प्रदेश के ज़िला सिरमौर के पांवटा साहिब और नाहन विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे है।

 

उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत बड़े नेता शनिवार सुबह 11 बजे पांवटा नगर परिषद मैदान में पहुंचेंगे। इस दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें पांवटा क्षेत्र के अलावा आसपास क्षेत्र की हजारों की संख्या में लोग उनके विचार सुनेंगे।

इससे पहले बाइक रैली, हाटी समिति के पुरुष और महिला वर्ग वाई प्वाइंट पांवटा साहिब में एकत्रित होकर माननीय जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत करेंगे तथा उन्हें गिरी पार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए ज्ञापन भी प्रस्तुत करेंगे । 

वहीं  भाजपा  राष्ट्रीय अध्यक्ष के करीबी एवं भाजपा मंडल पांवटा साहिब के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने महान हस्तियों के पांवटा आगमन की स्वागत तैयारियों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। उनकी मेहमानगी  के लिए रैली, स्वागत, तथा भीड़ जुटाने में भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे है।