6 को होगी हाईकोर्ट में हाटी को जनजातीय आरक्षण मामले की सुनवाई
Hati Reservation: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में हाटी को जनजातीय आरक्षण मामले की सुनवाई 6 को, जानें पूरा मामला
हाईकोर्ट में जनजातीय आरक्षण से जुड़े सभी मामलों को एक साथ सुना जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिया है।
प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी 2024 को इस बारे में हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने को मंजूरी दे दी और अधिसूचना जारी कर दी। विशेष दर्जा प्राप्त करने वाला हाटी 11वां समुदाय है। इससे पहले हिमाचल में अनुसूचित जनजाति के 10 समुदाय थे।
हालांकि, क्षेत्र की अनुसूूचित जाति को अनुसूचित जनजाति के दायरे से बाहर रखा गया है।