Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

रेणुका मेला मैदान मे 249 प्लाटों की बिक्री से बोर्ड ने कमाए 46 लाख

रेणुका मेला मैदान मे 249 प्लाटों की बिक्री से बोर्ड ने कमाए 46 लाख।

मेले की ओर बढ रहा व्यापारियों का रुझान, ददाहू मेंं पुल भी बन कर  तैयार

न्यूज़ देश आदेश रेणुका जी

अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले के मध्यनजर प्लाटों की बिक्री से मेला प्रशासन ने 46.38 लाख रुपये की आय अर्जित की है। सोमवार तक 249 प्लाटों को बोली के अधार पर बेचा गया है। मेले मैदान मे अब केलल 96 प्लाट ही शेष रह गए है। जबकि व्यापारियों का रुझान बढता ही जा रहा है। सोमवार को दुसरे दिन 51 प्लाटोंको बेचा गया। जबकि राजस्व विभाग द्वारा मेला मैदान की प्रथम पंक्ति मे 345 प्लाटों को तैयार किया है । जिनमे से 249 प्लाटों को बेचा जा चुका है। जबकि व्यापारियों के आने का शिलशिला अभी जारी है।

प्लाटों की बिक्री के साथ ही मेला मैदान सजने लगा है। व्यापारी अपनी दुकानें लगाने मे जुट गए है। जबकि परदर्शनी मैदान के भी 80 फीसदी प्लाट विभागों ने अपने नाम बुक कर लिए है। प्रदर्शिनी मैदान मे भी 26 प्लाट तैयार किये गए हैं। जिनको निर्धारित 18 हजार 500 रुपये प्रति प्लाट की दर से विभागों को दिया जा रहा है।

प्लाट आंबटन प्रभारी एवं ददाहू के तहसीलदार चेतन चौहन ने 249 प्लाटों की बिक्री से 46.38 लाख रुपये की आय अर्जित होने की पुष्टि की है। उन्होंने सभी प्लाटों के बिकने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का रुझान बढ रहा है। यदि आवश्यकता पडी तो अतिरिक्त प्लाट तैयार किये जाऐगें। इस मौके पर क्षेत्रीय कानूनगों अशोक पंवार, कमलेश कुमार, पटवारी राम मूर्ति व विरेन्द्र सिंह सहित बोर्ड के सदस्य अनील ठाकुर वा अन्य लोग मौजूद रहे।

Originally posted 2021-11-08 23:35:38.