Jan 15, 2025
Latest News

ग्राम पंचायत शिलाई को मिला नगर पंचायत का दर्जा, अधिसूचना जारी

ग्राम पंचायत शिलाई को मिला नगर पंचायत का दर्जा, अधिसूचना जारी

 

देशआदेश

 

 

 

 

शिलाई उपमंडल की मुख्यालय ग्राम पंचायत शिलाई को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है। शिलाई की जनता काफी लंबे समय से शिलाई ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग कर रही थी। इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी की है।

 

 

अधिसूचना जारी होने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। बता दें कि नगर पंचायत बनने से क्षेत्र के विकास कार्यों को प्रगति मिलेगी। जिसमें नगर पंचायत बनने के बाद शिलाई में जमीनी स्तर का प्रशासनिक ढांचा अधिक सुव्यवस्थित और संगठित होगा।

 

 

 

स्थानीय स्तर पर निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी और नगर पंचायत के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर और तेजी से क्रियान्वयन किया जा सकेगा।

 

 

इतना ही नहीं स्थानीय सड़कें, बिजली, पानी, सीवरेज, प्रतिदिन कूड़ा एकत्रिकरण, कूड़ा निदान, और अन्य बुनियादी ढांचों का विकास आसान हो जाएगा।

 

 

एरुडाइट स्कूल में नववर्ष पर कार्यक्रम और लगाया लंगर

 

एरुडाइट स्कूल में नववर्ष पर कार्यक्रम और लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

 

 

स्कूल के चेयरमैन ओम प्रकाश ने कहा कि सबसे पहले हमें अपने आप को जानना होगा। दुनिया की सुंदरता इसके लोगों की विविधता में निहित है। हमारे धर्म, भाषाएं, त्वचा का रंग अलग-अलग हो सकता है। लेकिन हम सभी एक ही मानव जाति हैं। इससे पहले कि आप खुद को ईसाई, बौद्ध, मुस्लिम, हिंदू या किसी अन्य का धर्मशास्त्री कहें, पहले इंसान बनना सीखें।

 

 

स्कूल के निदेशक राजिंदर प्रकाश और लखबीर कौर ने कहा कि हमारी शिक्षा नैतिक मूल्यों और बच्चों के समग्र विकास पर आधारित है।

 

 

 

कार्यक्रम में बच्चों ने प्रतिज्ञा कि अच्छा बनो, अच्छा करो व सब एक हो मूलमंत्र पर कार्य करेंगे। इस दौरान लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

 

446 ग्राम चरस  के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार*
 *पुलिस थाना पुरुवाला* की टीम ने गश्त के दौरान *अनिल वर्मा (27) पुत्र  घेमु दास* निवासी गांव सीडी डाकघर बरौंथा तहसील चकराता जिला देहरादुन उतराखण्ड तथा *राकेश (29)पुत्र  मोहन लाल* निवासी गांव जखनोग डाकघर लखबाड तहसील कासली जिला देहरादुन उतराखण्ड के कब्जे से *446 ग्राम चरस* ब्रामद की।
थाना पुरुवाला में उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध  ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियोग मे अन्वेषण जारी है।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र सिंह ने पुश्टि की है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *