हिमाचल कैबिनेट की बैठक 6 जून को, इन फैसलों पर लगेगी मुहर
Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल कैबिनेट की बैठक 6 जून को, इन फैसलों पर लगेगी मुहर
देश आदेश शिमला
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 6 जून सुबह 10:30 बजे राज्य सचिवालय में होगी। बैठक में मुख्यमंत्री की प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में की गई घोषणाओं को मंजूरी दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 6 जून सुबह 10:30 बजे राज्य सचिवालय में होगी। शुक्रवार को बैठक का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री की प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में की गई घोषणाओं को मंजूरी दी जाएगी। इस दौरान 1 जुलाई से 124 यूनिट तक बिजली की खपत करने वालों को बिल जारी नहीं करने की घोषणा को भी मंजूर किया जाएगा।
सभी विभागों से शनिवार दोपहर तक बैठक के लिए एजेंडे मांगे गए हैं। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को दिल्ली रवाना हो होंगे। रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होनी है। रविवार शाम को मुख्यमंत्री शिमला लौटेंगे।