अब प्रदूषण फैलाने पर क्रशर संचालकों की खैर नहीं
अब प्रदूषण फैलाने पर क्रशर संचालकों की खैर नहीं
देशआदेश
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नए नियमानुसार अब क्रशर को चारों तरफ से वाइंड ब्रेकिंग बोर्ड से ढका होना चाहिए। साथ ही मशीनरी के सभी पार्ट भी ढके होने चाहिए।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नए नियमानुसार क्रशरों से धूल-मिट्टी बाहर नहीं जानी चाहिए। क्रशर चारों तरफ से बंद होना चाहिए। मशीनों के पार्ट भी ढके होने चाहिए। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शिमला में चलती बस में युवती से छेड़छाड़, आरोपी पर केस दर्ज
राजधानी शिमला की लोकल बस में युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना पेश आई है। इस मामले में एक बुजुर्ग पर आरोप लगे हैं। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि 4 जनवरी को रात 7:15 बजे के करीब वह टुटीकंडी से निजी बस में पुराना बस स्टैंड की ओर सफर कर रही थी। इसी दौरान रास्ते में आरोपी ने उसे गलत तरीके से स्पर्श किया। इसके बाद युवती बस से उतर गई और पैदल ही आगे की ओर चलने लगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान भी आरोपी उनका पीछा करता रहा। इसको देखते हुए उन्होंने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से मदद मांगी। इसके बाद आरोपी को पुलिस कर्मचारी ने रोका। मामले की सूचना बालूगंज पुलिस स्टेशन को दी गई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।