Apr 5, 2025
Latest News

हिम कृषि योजना के तहत कुल 30 क्लस्टर चयनित किए : राहुल कटोच

हिम कृषि योजना के तहत कुल 30 क्लस्टर चयनित किए : राहुल कटोच

धर्मशाला। मिनी सचिवालय धर्मशाला के सभागार में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पठानिया ने कहा कि प्राकृतिक कृषि उत्पादों की काफी मांग है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं और मक्की के लिए सबसे अधिक समर्थन मूल्य प्रदान कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी के पोषक तत्वों की जांच अत्यंत जरूरी है। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी कांगड़ा जिला में ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करें, ताकि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके।
मिट्टी की जांच के आधार पर ही अच्छी तरह से तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन सी फसल पैदा करनी चाहिए और किसे छोड़ना चाहिए। पठानिया ने कहा कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को जागरूक करें और सभी किसानों को फसल बीमा योजना के साथ जोड़ने के लिए शिविरों का आयोजन भी करें।।

इससे पहले सहायक निदेशक राहुल कटोच ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के तहत इस क्षेत्र में किसानों के खेतों में बाड़बंदी करने के लिए मार्च 2025 तक लगभग 778 लाख रुपये का अनुदान देने का प्रावधान रखा गया है, जिससे लगभग 238 किसान लाभान्वित होंगे। जिला कांगड़ा में हिम कृषि योजना के तहत कुल 30 क्लस्टर चयनित किए गए हैं, जिनमें 1451 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। वर्ष 2024-25 मे हिम कृषि योजना के तहत कृषि विकास कार्यों पर 251 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर कृषि विभाग की अधिकारी एसोसिएशन ने उपमुख्य सचेतक को सम्मानित भी किया।
Oplus_131072