Dec 12, 2024
HIMACHAL

Bank Employees Strike: लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Employees Strike: लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, 27 जून को हड़ताल पर कर्मी

देशआदेश

 

यूनाइटेड फोरम ऑफ  बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक यूनियनों ने 27 जून को हड़ताल पर जाने का एलान किया है। लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

 

पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश में बैंक कर्मी 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे। इससे पहले 25 जून को महीने के आखिरी शनिवार और 26 जून को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ  बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक यूनियनों ने 27 जून को हड़ताल पर जाने का एलान किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के उप महासचिव नरेंद्र चौहान का कहना है कि मांगों पर लंबे समय से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन के पुन: निर्धारण सहित बैंक कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर हड़ताल का फैसला लिया गया है।