पांवटा साहिब: मेढ़ तौड़ दी तो बदले में जान ले ली ?
पांवटा साहिब: मेढ़ तोड़ दी तो बदले में जान ले ली ?

महिला की शिकायत पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी पति पत्नी दोनों गिरफ्तार
देशआदेश मीडिया


पुलिस थाना पांवटा के तहत जनवरी माह में खेत की मेढ़ तोड़ने पर विवाद हो गया। इसके कारण दो लोगों ने मिलकर एक के साथ मार पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया गांव खारा में मेढ़ तोड़ने को लेकर झगडे के दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।




जानकारी के अनुसार गांव खारा निवासी कलावती पत्नी भूरा राम निवासी गांव खारा ने शिकायत दी कि 22 जनवरी 2025 को जब यह अपने पशुशाला में थी, तो वहाँ उसके जेठ का लडका सोम चन्द व उसकी पत्नी नेहा आई।
आते ही दोनों ने महिला कलावती के साथ बहबाजी शुरू कर दी और कहने लगे कि तुमने हमारी ढोल फाड़ दी है।
कुछ देर बाद महिला का पति भूरा राम भी वहां आ गया, तो जेठ का लड़का सोम चन्द व उसकी पत्नी नेहा ने भूरा राम के साथ लात मुक्को से मारपीट की ।
जिस पर भूरा राम का मैडिकल मुलाहाजा सी.एच पांवटा साहिब में करवाकर MLC करवाई गई जहां से MO साहब सी.एच.पांवटा साहिब ने भूरा राम उपरोक्त को रैफर किया था जो मैडिकल कॉलेज नाहन व PGI चंडीगढ़ उपचाराधीन रहा |
अभियोग निम्न धारा 126(2), 115(2),3(5) BNS दर्ज किया गया था | जो PGI चंडीगढ़ से डिस्चार्ज होने पर घर पर ही था, जिसकी दिनांक 15.02.2025 को घर पर मृत्यु हो गई थी जिसकी मृत्यु मारपीट में लगी चोटों के कारण हुई है। जिस आधार पर मुकदमा मे धारा 103 BNS आयद की गई |
मुकदमा हजा मे *नामजद *आरोपी सोमचन्द पुत्र श्री प्रेम चन्द* निवासी गांव खारा डा0 जामनीवाला, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र-34 साल व *आरोपिया श्रीमती नेहा पत्नी श्री सोमदत्त* उम्र-28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया| जिनसे पूछताछ की जा रहीं है | तफ्तीश मुकदमा जारी है |