Mar 14, 2025
LOCAL NEWS

ग्राम पंचायत अमरकोट में लगा “जनसमस्या निवारण शिविर”

ग्राम पंचायत अमरकोट में लगा “जनसमस्या निवारण शिविर”:प्रधान

 

पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने  जनसमस्याओं को सुना और आश्वासन दिया:मलिक

देशआदेश

 

पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने ग्राम पंचायत अमरकोट में प्रधान द्वारा आयोजित “जनसमस्या निवारण शिविर” में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना।

 

 

 

बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को रखा, जिन पर चौधरी किरनेश जंग ने गंभीरता से विचार किया। उन्होंने सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करने का आश्वासन दिया।

 

 

 

इस शिविर में प्रधान वसीम मालिक, चंदर दत्ता, गुमान सिंह, स्वर्ण सिंह, अमर सिंह, हरविंदर सिंह, प्रदीप सिंह, नेत्र सिंह, रीना देवी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

जनसमस्या निवारण शिविर के आयोजन से स्थानीय निवासियों को अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर मिला, जिससे क्षेत्र में विकास और सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।