Apr 5, 2025
CRIME/ACCIDENT

102 नशीले कैप्सूलो के साथ नीटु शर्मा तहसील कमरऊ गिरफ्तार

102 नशीले कैप्सूलो के साथ नीटु शर्मा तहसील कमरऊ गिरफ्तार

देशआदेश

 पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नीटु शर्मा पुत्र  तोता राम निवासी गाँव सरगाँव डा. शिल्ला तहसील कमरऊ जिला सिरमौर हि.प्र के कब्जे से नजद बस स्टैण्ड पांवटा साहिब के पास से 102 नशीले कैप्सूल ब्रामद किए।

 

 

जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियोग मे अन्वेषण जारी है।