ईद पर निजी स्कूल ने बच्चों को टोपी और सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर बुलाया
ईद पर निजी स्कूल ने बच्चों को टोपी और सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर बुलाया, भाजपा समेत हिंदू संगठन तमतमाये


शहर के प्रतिष्ठित ऑकलैंड हाउस स्कूल का एक निर्णय विवादों में घिर गया है। स्कूल ने ईद के मौके पर जूनियर वर्ग के छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा और छोटी टोपी पहनकर स्कूल आने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बच्चों को सेवइयां और ड्राई फ्रूट्स लाने को भी कहा गया है।

स्कूल के इस निर्णय पर भाजपा, हिंदू संगठन और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है और इसे वापस लेने की मांग है। वहीं, स्कूल प्रशासन का कहना है कि टोपी और सफेद कुर्ता-पायजामा पहनना स्वैच्छिक है।




स्कूल प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक संदेशों को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
ऑकलैंड हाउस स्कूल ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फैलाई जा रही भ्रामक और सांप्रदायिक टिप्पणियों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य रूबिन जॉन ने बताया कि यह बच्चों और अभिभावकों की इच्छा पर निर्भर है कि वे पोशाक पहनकर आना चाहते हैं या नहीं। मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचती है और संस्थान की छवि धूमिल होती है। स्कूल ने यह भी बताया कि आंतरिक सूचना को सार्वजनिक कर नियमों का उल्लंघन किया गया है। स्कूल ने सभी से अपील की है कि वे ऐसे भ्रामक पोस्ट हटाएं और एकता व सद्भाव को बनाए रखें।
भाजपा नेता संजय सूद ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि इस तरह के आदेश समाज में तनाव और विभाजन पैदा कर सकते हैं। आज तक किसी भी स्कूल में इस प्रकार का आदेश नहीं दिया गया था। स्कूल को ऐसे निर्देश तुरंत वापस लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि स्कूल ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो 28 मार्च को स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।