पुलिस ने छह आरोपी किए गिरफ्तार, नाम भी पढ़ें
विकासनगर में संरक्षित पशु कटान की घटना का खुलासा, दून पुलिस ने छह आरोपी किए गिरफ्तार


दून पुलिस ने विकासनगर में बैराज झूला पुल के पास गौकशी की घटना का आज खुलासा किया। पुलिस ने छह आरोपियों को विकासनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो चापड़ दो धारदार खुखरी, पशु कटान के उपकरण और दो लकड़ी के गुटके बरामद हुए हैं।





आरोपियों ने बताया कि वे नदी किनारे घूमने वाले आवारा पशुओं को जंगल में ले जाकर उनका कटान करते थे।आरोपी पूर्व में भी गौकशी, एनडीपीएस व अन्य अपराधों में जेल जा चुके हैं। सभी आरोपी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर के रहने वाले हैं।
ये हुए गिरफ्तार
– अब्दुल रहमान(30) पुत्र इरफान
– शहबान(20) पुत्र इरफान
– राशिद(40) उर्फ नीलू पुत्र अख्तर
– शौकीन उर्फ लुटिया पुत्र स्वर्गीय लतीफ
– आशिक(28) पुत्र सलीम
– सुलेमान(55) पुत्र वाहिद