पांवटा साहिब: भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव 29 अप्रैल को मनाया जाएगा
पांवटा साहिब: भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव 29 अप्रैल को मनाया जाएगा
देशआदेश

भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव इस बार भी बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा। पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक क्रियाएं और आयोजनों का आनंद लिया जाएगा। भगवान परशुराम की पालकी शोभायात्रा, जलाभिषेक, गायत्री जाप, हवन, भजन संध्या और प्रसाद भंडारे की घटनाएं श्रद्धा और विश्वास के साथ संपन्न की जाएंगी।




इससे पहले गत मंगलवार को
ब्रा ह्मण सभा पांवटा साहिब की एक बैठक अध्यक्ष ब्राह्मण सभा अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव 29 अप्रैल को पांवटा साहिब में बड़ी धूमधाम से बनाया जा रहा है।
28 अप्रैल 2025 को समय शाम 4:00 बजे भगवान परशुराम चौक पर दिघाली गांव से भगवान श्री परशुराम जी की पालकी पहुंचेगी तथा वहां से शोभा यात्रा श्री विश्वकर्मा चौक, श्री गीता भवन मंदिर, मेन बाजार, श्री वाल्मीकि चौक से होते हुए श्री अग्रसेन चौक से श्री शिव मंदिर बद्री नगर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में संपन्न होगी।
29 अप्रैल 2025 को सुबह 7:30 बजे भगवान श्री परशुराम जी का जलाभिषेक तत्पश्चात गायत्री जाप और हवन होगा|शाम 5:00 बजे भजन संध्या राहुल सेवल एवं उनके साथियों द्वारा की जाएगी तत्पश्चात भगवान का प्रसाद भंडारा होगा जो कि प्रभु इच्छा तक संपन्न होगा।
इस अवसर पर सुधांशु कोशिश युवा अध्यक्ष ब्राह्मण सभा पोटा साहब, मदन शर्मा, किरण भारद्वाज, सुभाष शर्मा, अजय शर्मा, मुकेश शर्मा, नितिन शर्मा, अनूप शर्मा, प्रमोद शर्मा, पी सी भंडारी, राजकुमार भारद्वाज, रविंद्र प्रकाश शर्मा, अजय गौर, संजय भारद्वाज, रजत शर्मा, सही राम, रमाकांत तिवारी आदि उपस्थित रहे |