पुलिस के हत्थे चढ़ी स्मैक आरोपी महिला
09 ग्राम स्मैक व 14000/- रु नगदी के साथ आरोपिया पिंकी देवी गिरफ्तार
देशआदेश
पुलिस उप मण्डल पांवटा साहिब की डिटेक्शन सैल ने आज दिनांक 12.06.2025 को नशा तस्करों की कमर तोड़ते हुए एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल की है।


डिटेक्शन सेल ने पिंकी देवी पत्नी दीप राम निवासी वार्ड न. 10 देवीनगर तह. पांवटा साहिब के कब्जे से उसके रिहाईशी मकान मे 09 ग्राम स्मैक व 14000/- रु. नगदी बरामद की है । जिस पर आरोपिया पिंकी देवी के विरुद्ध ND&PS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
आरोपिया को कल माननीय अदालत मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जाएगा। आरोपिया पिंकी देवी से गहनता से पूछताछ जारी है।