Jul 19, 2025
HIMACHAL

कंगना बोलीं- मंडी की सीट जीतने के बाद लगा था मंत्री बनूंगी

 

हिमाचल: सांसद कंगना बोलीं- मंडी की मुश्किल सीट निकालने के बाद लगा था मंत्री बनूंगी, खर्च हो जाती है पूरी सैलरी

 

 

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने एक पुराने साक्षात्कार को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस साक्षात्कार में उन्होंने राजनीति में अपनी भूमिका, मंत्री पद की अपेक्षा और सांसद के तौर पर आ रही चुनौतियों पर खुलकर बात की है।

एक न्यूज चैनल को हाल ही में दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि जैसा मेरा प्रोफाइल है और जिस पेशे से मैं आती हूं, मैं एक फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखिका हूं। मेरे पास देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्मश्री है। मैंने एक बहुत ही मुश्किल सीट जीती थी। मेरे योगदान को देखते हुए मुझे लग रहा था कि मैं मंत्री बनूंगी और कोई विभाग मिलेगा। कैबिनेट में कई मंत्री फर्स्ट टाइमर मंत्री हैं।

कंगना ने कहा कि उन्हें बतौर सांसद काम करने में मजा नहीं आ रहा। भाजपा ने टिकट देते कहा था कि 60 से 70 दिन काम करना है। इसके बाद अपना काम करती रहना। कंगना ने ईमानदार रहते हुए राजनीति में बने रहने को महंगा शौक बताया और कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच जाने में उनकी पूरी सैलरी खर्च हो जाती है।

कंगना ने यह भी कहा कि उन्हें आशा थी कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा, क्योंकि उनका योगदान काफी ज्यादा था। सांसद के तौर पर मेरा एक साल शानदार रहा है। मैं मंडी के अब तक के सभी पूर्व सांसद को चैलेंज करती हूं। मेरी अटेंडेंस और लोकसभा में पूछे गए प्रश्न सभी से ज्यादा हैं। मैंने सदन में बिजली, डिजास्टर (मौसम से तबाही) जैसे मसले उठाए हैं।

 मंत्री अनिरुद्ध बोले- हिमाचल में नहीं बनेंगी नई पंचायतें, इस वजह से आगे बढ़ना संभव नहीं
Minister Anirudh Singh said New Panchayats will not be formed in Himachal

देशआदेश

पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में नई पंचायतों का गठन फिलहाल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को 750 नई पंचायतों के गठन के लिए प्रस्ताव मिले थे, लेकिन प्रदेश की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए इस पर आगे बढ़ना संभव नहीं है।

मंत्री ने कहा कि एक पंचायत पर सालाना 10 लाख रुपये का खर्च आता है, जबकि पंचायत भवन के निर्माण में 1.14 करोड़ रुपये तक की राशि खर्च होती है। ऐसे में दिसंबर में समाप्त हो रहे पंचायतीराज प्रतिनिधियों के कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए सरकार चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों में जुट गई है। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों के पास भवन नहीं हैं, वहां भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है और विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

एनएच निर्माण से नुकसान बर्दाश्त नहीं : अनिरुद्ध
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान घरों को हो रहे नुकसान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिदिन इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं। मंत्री ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की जाएगी। साथ ही सांसद अनुराग ठाकुर भी इस मसले पर संज्ञान ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *